जरूरी खबर : शहर से गुजरने वाले रिंग रोड 1 व 2 और नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो में भी बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का प्रवेश निषेध

आम लोग भी बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट चलने वालों की शिकायत व्हाट्सप के माध्यम से कर सकेंगे

रायपुर , 08 फरवरी । राजधानी रायपुर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों में सुरक्षा उपायों (हेल्मेट व सीट बेल्ट) का पालन कराये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा शहर से गुरजने वाले रिंग रोड नं-01 सेरीखेड़ी से तेलीबांधा थाना तिराहा एवं तेलीबांधा थाना तिराहा से टाटीबंध चौक तक इसी प्रकार रिंग रोड नं. 02 में टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक तक बिना हेलमेट दोपहिया एवम् बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने जा रही है । जिसके तहत यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारी रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में जगह जगह चेकिंग पाइंट लगाकर ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही किया जायेगा।

इसी प्रकार नया रायपुर में भी बढ़ते दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी चेंकिंग पाइंट लगाकर बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा।

इस विशेष अभियान के दौरान आम लोग भी यातायात पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 9479191234 पर बिना हेलमेट या सीटबेल्ट धारण किए वाहन चालक का फोटो खींचकर व्हाट्सप कर सकते है, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। ऐसी शिकायत में फोटो के साथ गाड़ी का नंबर, स्थान का नाम व समय का उल्लेख आवश्यक होगा।

बता दे कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालकों की है जिसका प्रमुख कारण हेलमेट नही पहनने के कारण सर में गंभीर चोट आने से होता है। जिसके लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विगत कई वर्षो से हेलमेट जनजागरूकता अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने अपील की जाती है किन्तु वाहन चालकों का हेलमेट लगाने के प्रति उदासीन होने के कारण सड़क दुर्घटना के दौरान अकारण काल के गाल में समा जा रहें है। इसी प्रकार चार पहिया वाहन (कार) चालकों द्वारा भी सीट बेल्ट लगाने में लापरवाही बरतने के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटना के दौरान हो रही घातक/ मृत्यु के प्रकरणों को रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालने वाले एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान की आवश्यकता महसूस करते हुए सेरीखेड़ी से तेलीबांधा चौक तथा शहर से गुजरने वाले रिंग रोड नम्बर 01 में (तेलबांधा से टाटीबंध चौक तक) एवं रिंग रोड नम्बर 02 में (टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक) तक विशेष अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही की जायेगी।

अपील:- वाहन चालकों से अपील है, कृपया नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, सुरक्षा उपायों का उपयोग करें, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन न चलाए, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे ।

संयमित चले-सुरक्षित रहें