Delhi Liquor Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की याचिका पर शाम 4 बजे आएगा कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने कई बार समन भेजा मगर केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए. ईडी ने अदालत में इसके खिलाफ अर्जी लगाई. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट शराब नीति मामले में जांच एजेंसी के समन का पालन न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाएगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले की जांच की सिलसिले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक पांच समन जारी किए हैं. हर बार केजरीवाल ने यह कहते हुए पेश होने से इनकार कर दिया कि समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित हैं.

ED ने समन पर पेश न होने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर तलब करने की गुजारिश की है. कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी समन का पालन नहीं करने पर जांच एजेंसी ने 3 फरवरी को केजरीवाल के खिलाफ अदालत का रुख किया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]