Vedanata Group के चेयरमैन नवीन अग्रवाल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे BALCO, 5.25 टन क्षमता वाले नए स्मेल्टर प्लांट के निर्माण कार्य का किया निरिक्षण

कोरबा, 07 फरवरी । वेदांता समूह (Vedanata Group) के चेयरमैन नवीन अग्रवाल अपने दो दिवसीय प्रवास पर बाल्को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुराने संयंत्र समेत विस्तार परियोजना में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) में 5.25 टन क्षमता वाले नए स्मेल्टर प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम की गति धीरे- धीरे तेज होते जाते रही है। कंपनी की कोशिश है कि आगामी तीन वर्ष में काम पूरा कर लिया जाए। ऐसी स्थिति में कामकाज की समीक्षा करने के लिए चेयरमैन नवीन अग्रवाल प्रवास पर रहे।

अग्रवाल अपने चार्टर प्लेन से दोपहर लगभग 11.30 बजे रूमगरा एयर स्ट्रीप में उतरे और सीधे संयंत्र चले गए। अधिकारियों के साथ संक्षिप्त मुलाकात करने के बाद अग्रवाल ने स्मेल्टर विस्तार परियोजना पहुंचे और वहां चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों के साथ उसके संबंध में चर्चा भी किए। तदुुपरांत पुराने दोनों स्मेल्टर संयंत्र, पाट रूम व अन्य स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। बताया जा रहा है कि दिन भर संयंत्र निरीक्षण के बाद अग्रवाल अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न केवल निर्माणाधीन संयंत्र, बल्कि पुराने संयंत्र के संबंध में भी चर्चा कर पूरी रिपोर्ट ली। जानकारों का कहना है कि अग्रवाल चल रहे कामकाज से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षात्मक ढंग से समय सीमा में काम पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया। अग्रवाल ने रात्रि विश्राम बाल्को के गेस्ट हाउस में किया। बुधवार को पुन: अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे अपने चार्टर प्लेन से निकल गए ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]