बहन की शादी के मंडप की लकड़ी लेने जंगल गए युवक पर भालू ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

शहडोल। जिस घर में शादी की शहनाइयां गूंजने वाली थी, बरात आने वाली थी और खुशी का माहौल था, उसी घर में अचानक दुख का माहौल छा गया। दरअसल दुल्हन का भाई जंगल में मंडप की लकड़ी लेने गया था। तभी भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल भाई का (6 फरवरी को) ही बोर्ड की परीक्षा भी थी।

जानकारी के अनुसार जैतपुर वन परिक्षेत्र के कोटरी गांव में सोमवार की शाम मंडप की लकड़ी लेने गए दो युवकों पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया है। दोनों लोग गंभीर घायल हुए। मंगलवार को विकास यादव की बहन का विवाह होना है, जिसको लेकर वह अपने रिश्ते के भाई सोनू यादव के साथ घर से जंगल की ओर मंडप लेने के लिए गया हुआ था। तभी भालू ने दोनों युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमें विकास यादव दुल्हन का भाई एवं सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

naidunia_image

वहां आसपास मौजूद लोग भालू को भगाकर गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को जैतपुर अस्पताल लाए लेकिन जैतपुर अस्पताल में डाक्टरों हालत गंभीर बताते हुए शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। विकास यादव दुल्हन का छोटा भाई है, जिसका आज ही 12वीं का बोर्ड एग्जाम है। साथ ही उसकी बहन की शादी भी ही है और बारात की तैयारी में विकास लगा हुआ था, जो की गंभीर घायल हो गया है। विकास की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। भालू ने सिर पर गंभीर वार किया है जिसकी वजह से उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई।