Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़ में गिरे पेट्रोल के दाम, MP में हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. ब्रेंट क्रूड 77.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इधर भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कर दिया है

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. रविवार सुबह करीब 7 बजे WTI क्रूड गिरकर 72.28 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 77.33 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 49 और डीजल 43 पैसे सस्ता हुआ है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. दूसरी ओर हरियाणा, असम, मध्य प्रदश और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हल्की तेजी आई है.