फरवरी माह आज से शुरू हो गया है। साल 2024 का फरवरी माह इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल लीप ईयर है। इस साल के फरवरी माह में 28 नहीं, बल्कि 29 दिन होंगे। अब यदि फरवरी माह में बैंक अवकाश की बात करें तो पूरे माह में करीब 11 दिन बैंक अवकाश रहेगा। यह भी संभव है कि कोई अवकाश ऐसा हो जो आपके ही राज्य में हो, इसलिए बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टियों की यह सूची जरूर चेक कर लें।
फरवरी 2024 में बैंक अवकाश
4 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद।
10 फरवरी 2024: दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
11 फरवरी 2024: रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद.
14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी बुधवार को है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और त्रिपुरा में बैंक अवकाश रहेगा।
15 फरवरी 2024: लुई-नगाई-नी पर्व के कारण मणिपुर स्थित बैंकों का अवकाश।
18 फरवरी 2024 को रविवार होने के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी 2024 को छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण सोमवार को महाराष्ट्र में बैंक अवकाश।
20 फरवरी 2024 को राज्य दिवस के अवसर पर मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक की छुट्टी।
24 फरवरी 2024, शनिवार को माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक अवकाश।
25 फरवरी 2024, रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी 2024, सोमवार को न्योकुम के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंक अवकाश रहेगा।
[metaslider id="347522"]