भारत जोड़ो न्याय यात्रा का SSP व SDM ने लिया रात्रि विश्राम स्थल का जायजा

नबाद । कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत तीन फरवरी को पूर्वी टुंडी के हलकट्टा पगला मोड़ में राहुल गांधी के प्रस्तावित रात्रि विश्राम को देखते हुए वरीय आरक्षी अधीक्षक एचपी जनार्दनन और अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक बुधवार को स्थल का जायजा पहुंचे.

इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी (यातायात) राजेश कुमार, स्थानीय थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत कई नेता मौजूद थे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मैदान की चौहद्दी के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग आदि की जानकारी ली.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से रात्रि विश्राम से लेकर चार फरवरी को धनबाद में होने वाली पदयात्रा समेत सभी क्रियाकलापों व कार्यक्रमों की विस्तृत सूची व समय सारणी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने काे कहा. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने से पहले एसएसपी व एसडीएम दल-बल के साथ धनबाद जिला की सीमा पर करमदाहा पुल तक सड़क मार्ग से निरीक्षण किये. इस दौरान पूर्वी टुंडी थानेदार कृष्ण कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अधिकारियों के दौरे के समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह, शमशेर आलम, गोपाल कृष्ण चौधरी, रमण मिश्रा, सुबोध कुमार, जहीर अंसारी, आनंद मोदक, अशद कलीम, मजीद अंसारी, इलियास अंसारी आदि मौजूद थे.

राहुल गांधी के रात्रि विश्राम को ले एसएसपी व एसडीएम ने लिया जायजा

कांग्रेस की भारत जोड़ो, न्याय यात्रा के तहत तीन फरवरी को पूर्वी टुंडी के हलकट्टा (पगला मोड़) में राहुल गांधी के प्रस्तावित रात्रि विश्राम कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन व एसडीएम उदय रजक ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मैदान की चौहद्दी समेत सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग आदि की जानकारी ली. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से राहुल गांधी के पूर्वी टुंडी में रात्रि विश्राम से लेकर चार फरवरी को धनबाद में होने वाली पदयात्रा समेत सभी क्रिया-कलापों व कार्यक्रमों की विस्तृत सूची व समय सारणी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने से पहले एसएसपी व एसडीएम अपने दल-बल के साथ धनबाद जिला की सीमा करमदाहा पुल तक सड़क मार्ग से निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान पूर्वी टुंडी थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षणकरने एसएसपी के साथ एसडीएम उदय रजक, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, पूर्वी टुंडी थानेदार कृष्ण कुमार आदि थे, जबकि कांग्रेसी नेताओं में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह, शमशेर आलम, गोपाल कृष्ण चौधरी, रमण मिश्रा, सुबोध कुमार, जहीर अंसारी, आनंद मोदक, अशद कलीम, मजीद अंसारी, इलियास अंसारी आदि थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]