जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोपों को लेकर ईडी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की है. 10 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद राजद सुप्रीमो ईडी कार्यालय से बाहर आ गये हैं.
कहा जा रहा है कि पिछले 10 घंटे में उनसे करीब 50 सवाल और उसके पूरक प्रश्न पूछे गये. अधिकतर सवालों का लालू प्रसाद ने बेबाक तरीके से जवाब दिया है. पूछताछ में हो रही देरी और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए वहां अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया था. ईडी कार्यालय से निकलने के बाद लालू प्रसाद सीधा राबड़ी आवास की ओर रवाना हो गये.
लालू पैदल ही गये अंदर
इससे पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. ईडी ऑफिस के बाहर लालू यादव को आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद उनकी गाड़ी में इंतजार करने के बाद लालू यादव को पैदल ही ईडी कैंपस में जाना पड़ा. राजद सुप्रीमो के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं.
मीसा ने लाया घर से खाना
वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय में लालू यादव को प्रवेश करवाने के कुछ देर बाद वह अपनी मां राबड़ी देवी के आवास लौटीं और लालू यादव के लिए खाना लेकर दोबारा ईडी दफ्तर गईं. ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में पूछताछ के लिए आज लालू प्रसाद को बुलाया था. इसी मामले में उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए 30 जनवरी को पेश होने कहा गया है.
[metaslider id="347522"]