बालको,27 जनवरी । प्राथमिक एवम् माध्यामिक शाला बेलगिरी में भारत माता पूजन एवम् गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।जिसमे जिसमें स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को देश के महावीर के बारे में बताई गई वह संविधान की जानकारी बच्चों को दी गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में बस्ती निवासी स्त्री/ पुरूष एवम् विद्यार्थी उपस्थित होकर भारत माता पूजन, आरती एवम् ध्वज वंदना कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। बच्चों द्वारा हिंदी, अंग्रेजी एवम् संस्कृत में भाषण प्रस्तुत कर ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, कविता विभिन्न प्रदेशों की लोकनृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, अतिविशिष्ट अतिथि छेदी लाल साहू, विशिष्ट अतिथि विष्णु सिंह बैस
अध्यक्षता तरूण सिंह राठौर प्रधान पाठक ने की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार महंत शिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्योति सिंह, जोशन आदित्य, कल्पना त्रिवेदी , प्रीति शिंदे, दिगेश्वरी बंजारे,शंकर भारद्वाज, दोशम सिंह राठौर, शाला प्रबंध समिति,स्वसहायता समूह के सदस्य एवम् पदाधिकरी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]