वाहन चेकिंग के दौरान प्रेशन हार्न वाहन चालाते पायें जाने पर 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12000/रू का समन शुल्क लिया गया
मोटर सायकल में तीन सवारी, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, वाहन में रिफलेक्टर ग्लास नही होना एवं अन्य मोटर अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 253 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 81,200/रू का समन शुल्क लिया गया
विशेष अभियान के तहत जिले में कुल 265 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 93200/रू का समन शुल्क लिया गया है
जिला पुलिस जांजगीर द्वारा यातायात सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के साथ-साथ यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
जांजगीर-चांपा,27 जनवरी I जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में जिला के थाना / चौकी में विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग किया गया जिसमें चौकी नैला में 03 प्रकरण में 900/ रूपया, थाना बलौदा में 15 प्रकरण में 5600/रूपया, चौकी पंतोरा में 20 प्रकरण में 6000/ रूपया, थाना अकलतरा में 28 प्रकरण में 8900/ रूपया, थाना मुलमुला में 25 प्रकरण में 14300 / रूपया, थाना पामगढ़ में 29 प्रकरण में 6900/रूपया, थाना शिवरीनारायण में 50 प्रकरण में 16600/रूपया, थाना नवागढ़ में 24 प्रकरण में 9900 / रूपया, थाना चाम्पा में 11 प्रकरण में 3300 / रूपया, थाना बम्हनीडीह में 15 प्रकरण में 4500 / रूपया, थाना सारागांव में 09 प्रकरण में 2700/ रूपया, थाना बिर्रा में 24 प्रकरण में 8600 / रूपया एवं यातायात पुलिस द्वारा 12 प्रकरण में 5000/रू का समन शुल्क लिया गया है।
जिला पुलिस पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन नही चलाने एवं वाहन में प्रेशर हार्न नही लगाने तथा यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाइस दी जा रही है।
[metaslider id="347522"]