जांजगीर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान दी जा रही है लोगो को यातायात नियमों का जानकारी

0 कार्यक्रम के दौरान ट्रेक्टर वाहन के चालक एवं मालिक को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेक्टर एवम ट्राली में रिफलेक्टर टेप निशुल्क लगाया जा रहा है

जांजगीर, 25 जनवरी । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 24.01.2024 को जागरूकता रथ ग्राम कोसमंदा चौकी नैला पहुंचा जहाँ सप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार में आये हुये आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया गया कि शराब सेवन कर वाहन न चलाए एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया। यातायात नियमों संबंधि पांपलेट बांटा गया। साप्ताहिक बाजार के दौरान लगभग 100 लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लगभग 180 आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है साथ ही उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये उन्हें यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलने वाले ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर 65 ट्रेक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप लगाया गया साथ ही ट्रेक्टर चालकों को धीमे गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई।