खेल से होता है खिलाडी का व्यतित्व एवं सर्वांगीण विकास : सभापति मुकेश जायसवाल

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदीबाजार, 24 जनवरी । पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां भवानी चोढा रानी युवा समिति रामपुर की तरफ से क्रिकेट मैच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था क्रिकेट के कार्यक्रम में पंचायत स्तरीय लगभग 30 पंचायत के टीम प्रतिभागी भाग लिए जिसमें सेमीफाइनल ग्राम नवाडीह और ढेलवाडीह के बीच खेला गया ।

जिसमें ढेलवाडीह विजय हुए और फाइनल मैच ढेलवाड़ीह और ग्राम पंचायत रामपुर के बीच में खेला गया जिसमें रामपुर का टीम 49 रन से विजय हुए इस प्रकार रामपुर प्रथम ढेलवाड़ीह दूसरा और नवाडीह उतरदा तृतीय ईनाम के हकदार बने ,इस कार्यक्रम के आयोजन ग्राम पंचायत रामपुर के क्रिकेट मैदान में रखा गया था और प्रथम ईनाम जनपद सदस्य सभापति मुकेश जायसवाल के कर कमलों से 11 हजार रुपए एवं शील्ड का पुरुस्कार प्रथम विजेता टीम को दिया गया इसी तरह द्वितीय विजेता के लिए 7 हजार एवं शील्ड और तृतीय विजेता के लिए 5 हजार एवम शील्ड प्रदान किया गया क्रमशः रामपुर, ढेलवाड़ीह और नवादीह उतरदा को प्रथम द्वितीय तृतीय ईनाम दिया गया मैन आफ द मैच मैन ऑफ़ द सिरीज, मैडल एवम नगद ईनाम का बौछार किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त गणमान्य नागरिक सचिव सरपंच पंच गण एवं मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल जी के आथित्य में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सभी दर्शकों को स्वल्पाहार वितरण कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल जी ने कहा कि क्रिकेट का खेल आज गांव गांव में हो रहा है खेल के माध्यम से भी अपने जीवन के सफलता के मुकाम पर पहुंचा जा सकता है और आगामी समय भी युवाओं के द्वारा इस प्रकार का आयोजन होते है तो हमेशा सहयोग करने की बात कही गई ग्राम पंचायत के द्वारा यह आयोजन बहुत ही सफल पूर्वक रहा और इस प्रकार का आयोजन से पूरे युवाओं में ,खिलाड़ियों में एवं ग्रामवासी में हर्ष व्याप्त है ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]