SECL में जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाई गया, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडीएन वाजपेयी द्वारा कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं जीवन पर दिया गया व्याख्यान

0.सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने श्री ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहने का किया आह्वान

बिलासपुर,24 जनवरी। आज स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती एसईसीएल में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडीएन वाजपेयी द्वारा एक व्याख्यान के जरिये कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं जीवन पर प्रकाश डाला गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की कर्पूरी ठाकुर एक जननेता थे जिन्होने समाज के पिछड़े एवं वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाई। राजनीति में एक बड़ा स्थान हासिल करने के बावजूद वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर के कथन, “अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो, जीना है तो मरना सीखो” का ज़िक्र करते हुए कहा हम सभी को ठाकुर के इस विचार से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में विभिन्न कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहना है।

आज के कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एसएन कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण ,अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व वरुण शर्मा, प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा निभाया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]