जांजगीर-चांपा :PM आवास योजना की नियमित मॉनिटरिंग कर समय-सीमा में पूर्ण करें : कलेक्टर

जांजगीर-चांपा,23 जनवरी । कलेक्टर छिकारा ने आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की जानकारी लेते हुए गरिमामय आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल होंगे।

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के कल 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल में संबंधित विभागों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने 24 जनवरी को जिले के स्कूलों में चलाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड महाअभियान में सभी मैदानी अमलों को सक्रिय हो कर शत प्रतिशत कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवासों का नियमित मॉनिटरिंग कर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने लक्षित स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए पूर्ण-अपूर्ण आवास, लंबित आवास और जीओ टैगिंग के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को धान खरीदी कार्यों पर सतत मॉनिटरिंग करते हुए कोचियो और बिचौलियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत अब तक आयोजित किये गए शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने धरती कहे पुकार, मेरी कहानी मेरी जुबानी सहित अन्य विविध आयोजन के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला की सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला में सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, सीजी पोर्टल, जनदर्शन तथा जन शिकायत के लंबित प्रकरणों का संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, मनरेगा, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, वन विभाग, समाज कल्याण, सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर. के. खुटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्य राहुल कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं :

कलेक्टर आकाश छिकारा ने समय सीमा की बैठक के पश्चात आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में अकलतरा विकासखंड के ग्राम करूमहु निवासी निर्मला सिदार द्वारा सीमांकन कराये जाने, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम सोंठी निवासी विरेन्द्र सिंह द्वारा रोजगार दिलाने, तहसील अकलतरा अंतर्गत ग्राम सराई पाली निवासी नीरज कुमार साहू द्वारा एनपीएस अंतर्गत जमा राशि आहरण करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।