बंग समाज ने सुभाष चौक निहारिका में सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

कोरबा, 23 जनवरी। कोरबा में आज सुबह 11:30 बंग समाज ने सुभाष चौक निहारिका में सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ देवनाथ एवं प्रोफेसर कुणाल दास गुप्ता द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।

कोरबा बंग समाज के उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चरणों में पुष्प गुच्छ एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें सहृदय याद किया गया। कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ देवनाथ ने नेताजी को स्मरण करते हुए कहा कि नेताजी की जिंदगी और देश के लिए उनका त्‍याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं, जो घातक साबित हो सकती है।

इस अवसर पर सुभाष चौक निहारिका जय हिंद के नारे से गूंज उठा। उपस्थित कोरबा बंग समाज के सदस्यगण जिसमें डॉ आशीष पाल, रंजीत कर, विजय बर्मन, संदीप पाल, कमल मजूमदार, प्रणव डे, सुभाशीष भट्टाचार्य, सुभाष दास, अशोक गोस्वामी, विजय सांतरा, पियूष सोम, श्रेया सरकार, श्रुति सरकार, श्रीमती शीला विश्वास, श्रीमती सविता सरकार, श्रीमती नमिता बैरागी, सुब्रत मित्र, अनिमेष गांगुली, शिवरंजन सरकार, देवव्रत बनर्जी, रजत कर, सुकांतो सरकार, श्रीरूप बैरागी, आलोक गुहा अंजय, अजीत सेन गुप्ता, अमलान दत्ता, सुवेंदु शीट, अंजन डे आदि ने सभी लोगों में मिठाइयां बांटकर सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]