माॅल में भीषण आग, तीन फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू, किराना सामान खाक

बदनावर। मंडी रोड पर मार्केटिंग साेसायटी मार्ग स्थित भूमिपूत्र माल में सोमवार शाम पांच बजे भीषण आग लग गई। इससे पूरा भवन चपेट में आ गया। उसमें रखा लाखों रुपये कीमत का किराना सामान खाक हो गया। बड़नगर, बदनावर एवं सोया प्लांट समेत तीन फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया। माल करीब तीन बजे ही बंद किया था। इसलिए तत्काल आग लगने का पता नहीं चला। ऊपरी मंजिल पर पहले आग लगने का अंदेशा हुआ। बाद में नीचे व तल घर में आग फैल गई।

नगर में पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। कुछ देर बाद राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, एसडीएम दीपक चौहान, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, टीआइ दीपक सिंह चौहान व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची। विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैनों ने पहुंचकर आसपास की बिजली काटी।

आग लगने का कारण पता नहीं चला है। हालांकि शार्ट सर्किट की आशंका है। आग लगने के बाद जैसे-जैसे पूरी मंजिल पर फैलती गई, वैसे-वैसे धुएं का गुबार भी बढ़ता गया। सामने ऊपरी मंजिल के कांच फोड़कर धुआं निकाला गया तथा फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। भूमिपुत्र माल ग्राम गाजनोद निवासी वासुदेव पाटीदार का बताया गया है, जो पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार के भाई है।