बलौदाबाजार,23 जनवरी । जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरा तेज रफ्तार हाईवा दो मंजिला दुकान में जा घुसा। हाइवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद दुकान भरभरा गिर गई। दुकान के मलबे में हाईवा के ड्राइवर और हेल्पर दोनों दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। वहीं अभी भी हेल्पर को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का है। ड्राइवर और हेल्पर खेरा दतान घाट से रेत लेकर बेमेतरा जा रहे थे। जैसे ही हाईवा वटगन गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर हार्डवेयर की दुकान में जा घुसा। गति तेज होने के कारण टक्कर के बाद दुकान भरभरा गिर गई और मलबे में ड्राइवर व हेल्पर दब गए। घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची पलारी पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हेल्पर अभी भी मलबे में दबा हुआ है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
[metaslider id="347522"]