कोरबा जिला राममय शाम ढलते ही हुई आतिशबाजी, 5100 दीप जलाकर की गई महाआरती

कोरबा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कोरबा शहर भी राम नाम से गूंजता रहा। पूरा शहर रामोत्सव पर भक्ति मय रहा। शहर के चौक चौराहों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग मंदिरों में पूजा करने पहुंचे। इसके अलावा शहर की चौक-चौराहा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।शहर के टीपी नगर स्थित मुख्य चौक पर हनुमान जी की महा आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके अलावा आतिशबाजी भी की गई। वहीं निहारिका स्थित घंटाघर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जहां श्रीराम भगवान के मंदिर को लाइटों से सजाया गया था। शाम होते ही लोग भारी संख्या में वहां पहुंचे श्रीराम भगवान के दर्शन करने लगे।

इसके अलावा शहर के पुराने बस स्टैंड हनुमान मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया और 5100 दीप जलाकर हनुमान जी पूजा अर्चना की गई। वहीं शहर के सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर भी श्रीराम भक्त नजर आए। जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।मुड़ापार स्थित मूढ़दाई मंदिर में कॉलोनी वासियों की ओर से एक विशेष आयोजन किया गया, जहां तालाब के किनारे हनुमान मंदिर में विशेष पूजा सेवा करने के बाद 21 दीप जलाकर प्रसाद का वितरण किया गया। शाम होते ही शहर लाइट से जगमगा उठा और लोग दीपावली की तरह आतिशबाजी और पटाखे फोड़े। इस दौरान राम भक्त काफी संख्या में सड़क पर नजर आए।