रायगढ़। जिले में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने आशिकी में पड़कर अपने आशिक और दोस्तों के साथ साजिश रचकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पीएम रिपोर्ट में जो सामने आया उससे इनकी साजिश की पोल खुल गई. पुलिस ने मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित धर्मजयगढ़ कॉलोनी में राजेश विश्वास का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. जिसकी सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने हार्टअटैक से मौत होने की संभावना जताई थी. हालांकि, पीएम रिपोर्ट में पुलिस को कई बारीक निशान देखने को मिले. प्रारंभिक पूछताछ में ही मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लग रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करने की बात पत्नी ने कबूल ली.
प्रिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, वह अपने पति राजेश के साथ पति की लीवर संबंधी समस्या के चलते मोवा रायपुर के निजी हॉस्पिटल गई थी. जहां राजेश लगभग एक माह तक एडमिट रहा. वहीं उसकी प्रिया और ट्रॉमा के स्टाफ फिरीज यादव के बीच दोस्ती हुई. जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. वहीं प्रिया की बेस्ट फ्रेंड पायल विश्वास भी फिरीज यादव से प्रिया के जरिए बातचीत करने लगी. प्रिया और पायल ने मौत की साजिश रचकर फिरीज से बात की और अपने एक अन्य दोस्त शेख मुईन खान निवासी धरमजयगढ़ को भी सारी बात समझाकर एनेस्थीसिया के ओवरडोज के जरिए राजेश की हत्या का प्लान बनाया.
उसके बाद मुईन ने धरमजयगढ़ में फिरीज के रुकने की व्यवस्था की. प्लान के मुताबिक, फिरीज 14 जनवरी को रात में धरमजयगढ़ पहुंचा. उसके बाद 15 जनवरी को राजेश के सोने के बाद सीने में तीन जगहों पर एनेस्थीसिया का इंजेक्शन इंजेक्ट कर दिया. राजेश की मौत को पुख्ता करने के लिए फिरीज ने राजेश के सीने में दोबारा 3 बार इंजेक्ट किया. जिससे राजेश की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में फिरीज यादव, शेख मुईन राजा, प्रिया विश्वास और पायल उर्फ मोनी विश्वास को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
[metaslider id="347522"]