कोलकाता। कोयला कर्मियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी मिलेगी। इसका आदेश कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) रोहित कुमार पांडेय जारी ने 20 जनवरी, 2024 को जारी किया। इसकी जानकारी ई मेल के माध्यम से संबंधितों को दी गई है। जारी आदेश में भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 18 जनवरी को जारी आदेश का हवाला दिया गया है।
उसके आधार पर कोल इंडिया मुख्याल और सहयोगी प्रतिष्ठान में 22 जनवरी को 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहने की बात कही गई है।कोल इंडिया के महाप्रबंधक ने इसकी सूचना सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी, एनईसी के जीएम, नई दिल्ली ऑफिस के जीएम/एचओडी, मुंबई के आरएसएम, आरएसओ को दी है। छुट्टी के लिए जारी आदेश में केंद्र सरकार पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न की गई है।
[metaslider id="347522"]