अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब बस 3 दिन का समय ही बचा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, लोगों के बीच इसको लेकर बेसब्री बढ़ती ही जा रही है।
इस बीच राम भक्तों द्वारा किए जा रहे कई तरह के अनोखे काम सामने आ रहे हैं। कहीं कोई बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बना रहा है तो कहीं कोई घर-घर जाकर पीले चावल के अक्षत बांट रहा है। ऐसे में इसी बीच भक्तों की एक टोली ने मध्य प्रदेश के बड़नगर के एक गांव के हर घर पर ‘राम’ नाम की मुहर लगा दी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
हर घर पर ‘राम’ नाम की मुहर
इस वीडियो को उज्जैन के ग्रामीण जिला मंत्री और भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौर ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में राम भक्तों की एक टोली भगवा कलर की पेंट बाल्टी और ब्रश लेकर दीवार पर ‘राम’ नाम का पेंट करती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही यह भी पूरे जोश के साथ ‘जय श्री राम’ का जयघोष कर रही है। इस दौरान इन राम भक्तों के चेहरे पर खुशी को साफ देखा जा सकता है।
भाजपा नेता का रामभक्तों को धन्यवाद
भाजपा नेता राजपाल सिंह राठौर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि यह वीडियो उनके गांव का है। उन्होंने लिखा कि ‘मेरा गांव, मेरी अयोध्या। कल रात में बड़नगर के दूसरे सबसे बड़े गांव अमला में हमारी युवा टोली ने हर घर पर की दीवार पर ‘राम’ नाम लिखने का काम पूरा कर लिया। उन्होंने इसके लिए अपने सभी बंधुओं को धन्यवाद भी कहा है। अंत में उन्होंने ‘जय श्री राम’ लिखा।
अक्षत से दिया जा रहा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
इसके साथ ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग राम भक्त स्टील की मटकी में पीले चावल वाला अक्षत लेकर हर घर जा रहे हैं और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]