KORBA:बुंदेली के स्काउट्स, गाइड्स ने की धान कटाई, खेती किसानी को समझा

कोरबा, 09 नवम्बर। ग्राम पंचायत बुंदेली में संचालित शासकीय हाई स्कूल की स्काउट गाइड यूनिट नवाचार कार्यक्रमों के लिए जानी जाती है। यहां की यूनिट ने खेती किसानी से जुड़ने और इसे समझने का संदेश दिया है।

प्राचार्य अनिता ओहरी के मार्गदर्शन एवं गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्व में भगम सिंह ट्रूप के स्काउट्स एवं मदर टेरेसा कंपनी की गाइड्स ने प्राचार्य अनिता ओहरी के मार्गदर्शन एवं गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्व में भगत सिंह ट्रूप के स्काउट्स एवं मदर टेरेसा कंपनी की गाइड्स ने बुंदेली के खेतों की ओर रुख किया। किसान से अनुमति लेकर प्राचार्य, लीडर एवं स्काउट्स, गाइड्स ने खेत में लहलहाती धान की फसल को काटने का कार्य किया। पूरी यूनिट ने दो दिनों (8 व 9 नवम्बर) तक खेत में श्रमदान किया। इस दौरान किसान से खेती किसानी की जानकारी भी ली गई। प्राचार्य अनिता ओहरी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों में भागीदारी से छात्रों में आत्मविश्वास पनपता है तथा उनके भीतर सीखने और समझने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है। गौरतलब है कि शासकीय हाई स्कूल की स्काउट गाइड यूनिट द्वारा स्काउटिंग की गतिविधयों में सक्रिय भागीदारी की जाती है। यहां की इकाई कार्यक्रमों में नवाचार लाने के काम करती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]