तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए खंभे से टकराकर पलटी, चालक-क्लीनर वाहन छोड़कर भागे

गुना। शहर में सोमवार सुबह एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुआ। गनीमत रही कि जब हादसा हुआ, तब बस में कोई यात्री नहीं था और सिर्फ चालक व क्लीनर ही सवार थे। बस के पलटते ही दोनों वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। यह बस नानाखेड़ी से हनुमान चौराहे की ओर आ रही थी। बताया जाता है कि बस की रफ्तार तेज थी।

अंदेशा लगाया जा रहा है चालक नशे में रहा हो या फिर उसे झपकी आई होगी, जिस वजह से वह स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए खंभे से टकराकर दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डिवाइडर पर लगा खंभा भी टूट गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को रास्ते से हटवाने का उपक्रम शुरू किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]