टायर गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी धुंए से ग्रामीण परेशान, अग्निशमन विभाग आग बुझाने में जुटी

धमतरी,13 जनवरी । छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में संचालित एक पुराना टायर गोदाम में शार्ट सर्किट से आगजनी की घटना हो गई है। भारी धुआं से ग्रामीण परेशान है। अग्निशमन विभाग आग बुझाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ब्लाक के वनांचल ग्राम कसावाही में 13 जनवरी को पुराना टायर गोदाम में ग्रामीणों ने धुआं उड़ता देखा। घटना की जानकारी संचालक व वहां रहने वाले लोगों को हुई, तो उनमें हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। घटना की जानकारी होते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन भयानक आग से आग बुझाना चुनौती बना हुआ है।

इधर, टायरों के जलने से उड़ने वाले काला धुआं से ग्रामीण परेशान है, क्योंकि टायर गोदाम गांव से करीब 200 मीटर दूरी पर ही है। गोदाम जंगल के करीब है, ऐसे में जंगल पर भी आगजनी का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई है।आगजनी का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। टायरों के जलने से संचालक को भारी नुकसान की आशंका है।