BNI व्यापार उद्योग मेला का साईंस कॉलेज ग्राउण्ड में हुआ भव्य शुभारंभ

0.बीएनआई व्यापार उद्योग मेला का साईंस कॉलेज ग्राउण्ड में हुआ भव्य शुभारंभ

विनीत चौहान,बिलासपुर,11जनवरी । बी एन आई व्यापार उद्योग मेला का आज से शुभारंभ हो गया ।मेले के शुभारंभ में गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, आदि कि मनमोहक प्रस्तुति बच्चों द्वारा दिया गया। विशेषरूप से शुद्ध योगाकेन्द्र बिलासपुर के बच्चों की प्रस्तुत सराहनीय रही। 300+ स्टॉल्स से सुज्जित इस मेले में ऑटोमोबाईल्स जोन, इलेक्ट्रीक बाईक, स्कूल एवं कोचिंग, फुड जोन एवं मनोरंजन हेतु अनेक स्टॉल्स व झुले लगे हैं।

उद्याटन समारोह में मुख्य अतििथ धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा, व सुशान्त शुक्ला, विधायक बेलतरा के साथ व्यापार मेला का संरक्षणमण्डल के प्रकाश ग्वालानी, तवीन्दर पाल सिंह अरोरो, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रवीण अग्रवाल, प्रवीण झा, डॉ. सुशील श्रीवास्तव, संजय मित्तल, कमल सोनी, लालचंद लालवानी आदि उपस्थिति थे। व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष – डॉ. किरण पाल सिंह चावला ने आगामी दिनों में कार्यक्रमों के जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस के अन्तर्गत मैराथॉन का आयोजन, 15 जनवरी को पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे एवं साथी द्वारा हास्य कवि सम्मेलन एवं 16 जनवरी को व्यापार मेले के समापन के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की भजन संध्या का आयोजन होना है।

इस कार्यक्रम में किरण मोईत्रा का कठपुतली प्रदर्शन सराहनीय रहा। मान. मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक जी व अन्य अतिथियों द्वारा गुब्बाराें को आसमान में छोड़ा गया। जो व्यापार मेले के सफलता का प्रतीक बना। मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक जी ने बीएनआई के आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन को शानदार व जानदार बताया। इन्होंने कहा की छ.ग. में खेती के बाद रोजगार देने वाला दुसरा क्षेत्र व्यवसाय है। छ.ग. में कोयल से हीरे तक खनीज पदार्थों का प्रचुर भण्डार है। इन उद्योग व्यवसाय को प्रोत्साहन देकर छ.ग. राज्य की उन्नती में सरकार भरपूर प्रयास करती है। आज यह गर्व की बात है कि भारत का नाम विश्व की पांचवी प्रमुख अर्थव्यवस्था में शामिल है। कोविड 19 के समय व्यापार व्यावसाय को हुए नुकसान को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साहस व आत्मविश्वास से उपर उठाया। व्यापार के लिए लागु की गई सकारात्मक नितियों को अच्छा प्रभाव पड़ा। बेलतरा विधायक सुशान्त शुक्ला ने अपने उद्बोधन में व्यापार मेले के उद्देश्य व बीएनआई के सदस्यों की मेहनत की भरपूर प्रशंसा की।

बिलासपुर शहर के विभूतियों ने जिन्होंने अपने विशिष्ट योगदान से शहर को आगे बढ़ाया, उन्हें बीएनआई के गिव्र्हस गेन अवार्ड – से सम्मानित किया गया। इनमें संजय अग्रवाल (योगा), डॉ. देवेन्द्र सिंग, अरविंद दीक्षित, डॉ. आर्य शर्मा, डॉ. होत चंदानी, संतराम जेठमलानी, माधव मजूमदार, प्रकाश ग्वालानी, नरेश सुल्तानिया, डॉ. तेजपाल सिंह अरोरा, एस.पी. चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र अरोरा, वरिष्ठ पत्रकार -राजेश दुआ, रूद्र अवस्थी, समाज सेवा हेतु सपना सराफ, वरिष्ठ अधिवक्ता-हरिभगत अग्रवाल, नानगराम खटूजा, जितेन्द्र गांधी, मदन मोहन अग्रवाल, नानक अंकल व्यापार विहार, सुधीर गुप्ता (बसंत साड़ी) संजय कुमार, बी.एन. मिश्रा, डॉ. बी.एस.चावला, श्रीमत विद्या गोवर्धन, लालचंद लालवानी, डॉ. मन्तोष अलकाना (कुष्ठ रोगियों की सेवा), दीपशीखा शुक्ला, सुधीर गुप्ता (पूर्व इंजि. नगर निगम) संजय दुबे (अध्यक्ष सी.एम.डी. कॉलेज) प्रवीण अग्रवाल(ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल), राजू सुल्तानिया, डॉ. टेकचंदानी, फिल ग्रूप के प्रवीण झा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, शोभा त्रिपाठी, डॉ. मनोज चौकसे आदि विभूतियों को चिकित्सा, समाजसेवा, प्रशासनिक, व्यवसायिक एवं पत्रकारिता में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के संचालन राजीव अग्रवाल ,सिद्धार्थ गुप्ता डॉ.आराधना एवं सचिन यादव ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]