अवारा श्वान ने मचाया जबरदस्त आतंक, एक घंटे में 21 लोगों पर हमला कर शरीर में गड़ा दिए अपने दांत

भोपाल,10 जनवरी । राजधानी में मंगलवार रात एक अवारा श्वान ने एमपी नगर में जबरदस्त आतंक मचाया। उसने एक घंटे में 21 लोगों पर हमला करते हुए उनके शरीर में अपने दांत गड़ा दिए। घटना के बाद पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने जयप्रकाश (जेपी) अस्पताल पहुंचे तो वहां लंबी कतार लग गई। हालत ऐसी हो गई कि जेपी अस्पताल में रखे एंटी रैबीज इंजेक्शन भी कम पड़ गए। जिसके बाद रात को ही फार्मेसी काउंटर खुलवाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लाकर पीड़ित लोगों को लगाने पड़े।

07-08 कुत्तों को भी काटा

बता दें कि रात करीब नौ बजे एमपी नगर जोन वन से निकलने वाले लोगों पर कुत्ते ने पीछे से हमला किया। इतना ही नहीं, इस आवारा श्वान ने 7 से 8 दूसरे कुत्तों को भी काटा है। जिसके बाद कुत्तों में भी रैबीज का संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है। वहीं कुत्ते के इस हमले से 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले के बाद घायल लोग एक के बाद एक रात में जेपी अस्पताल पहुंचे, तो वहां का इमरजेंसी स्टाफ भी चौंक गया। घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं।

पहले से घूम रहा था श्वान

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ता पहले से ही इस इलाके में घूम रहा था। इससे पहले उसने कभी किसी पर हमला नहीं किया। लेकिन अचानक मंगलवार रात जो कोई भी उसके आसपास से गुजर रहा था, वह सब के ऊपर लपककर हमला कर रहा था।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

जब घायल एक-एक कर जेपी अस्पताल पहुंच रहे थे, तब अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी अनीता गजभिए और निश्छल पाठक रात में ड्यूटी पर थे। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब इतने लोग कुत्ते के काटने के बाद आए तो अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुत्ते ने किसी को भी मामूली नहीं काटा, सब खून से लहूलुहान हो रहे थे। जल्दी-जल्दी में सभी को पट्टी की और इंजेक्शन लगाए गए। 16 लोगों की एंट्री रजिस्टर में की जा चुकी है। लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बनी कि पांच लोग बिना एंट्री के ही चले गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]