कोरबा,09 जनवरी (वेदांत समाचार) I श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा परम आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों द्वारा संकल्पित स्वयंसिद्धा के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयत्न एवं मार्गदर्शन करते हुए हमारी कोरबा शाखा की सृष्टि महिला समिति द्वारा को आज कोरबा क्षेत्र के बी.ई.टी.आई. में निशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत परम श्रीमती पूनम मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया । इस पुनीत अवसर पर आदरणीया श्रीमती संगीता कापरी , श्रीमती राजी श्रीनिवासन , श्रीमती शारदा आचार्या जी तथा श्रीमती सुजाता खमारी भी उपस्थित थीं। क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने से किया गया। इसके बाद बी.ई.टी.आई. प्रांगण में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया।
अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने केन्द्र निरीक्षण के पहले सिलाई तथा कंप्यूटर कक्षा के सामने पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। अध्यक्षा एवं उनके टीम के द्वारा सिलाई एवं कंप्यूटर् विद्यार्थी पंजीयक रजिस्टर, दस्तावेज व नियमावली का अवलोकन किया गया। इसके उपरांत सिलाई कक्ष एवं कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन के साथ सीखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्कूली बच्चियों के द्वारा मनमोहक एवम जोश से भरा हुआ छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके बाद सिलाई तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण के सभी प्रशिक्षार्थियों को ट्रेंनिंग किट तथा फूड पैकेट दिए गए। नृत्य में शामिल सभी बच्चियों को भी उपहार तथा फूड पैकेट दिए गए । साथ ही साथ इस अवसर पर एक निशक्तजन को ट्राई साइकिल तथा कंबल प्रदान किया गया, ताकि उसके रोजमर्रा के कार्यों में उन्हें सहूलियत हो पाए।
अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीया श्रीमती पूनम मिश्रा ने उपस्थित सभी महिलाओं तथा बच्चियों को अपने भविष्य के प्रति उत्साहित रहने तथा आत्मनिर्भर बनने का शुभ संदेश दिया । साथ ही उन्होंने श्रद्धा महिला मण्डल के मूल संदेश “परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा व सद्भाव से अर्पित” पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस तरह के समाज उपयोगी पहल करने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं तथा सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए। खास कर आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में सभी को मिल जुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि आत्मनिर्भर देश के निर्माण में एक सार्थक प्रयास हो सके । अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा , उनके सहयोगियों तथा कमिटी सदस्यों श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती पिंकी सिंह तथा श्रीमती स्मिता निगम को अपने बीच पाकर सभी प्रशिक्षणार्थी काफी उत्साहित नजर आए । इस सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों कक्षाओं के लिए प्रथम सत्र में 18/18 छात्राओं का पंजीयन हुआ है।
सिलाई एवं कंप्यूटर केन्द्र की अच्छी व्यवस्था से अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा काफी खुश नजर आईं और इसके लिए उन्होंने सृष्टि महिला समिति कोरबा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता पंड्या जी एवं उनके पूरे टीम को ढेरों बधाइयां दी । इस अवसर पर मैं श्रीमती श्वेता पंड्या, अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति कोरबा क्षेत्र तथा मेरे साथ सृष्टि महिला समिति कोरबा क्षेत्र की समस्त सदस्याएं श्रीमती संध्या चौहान, श्रीमती संगीता मावावाला, श्रीमती अनुपमा सिन्हा, श्रीमती संगीता राय, श्रीमती दीप्ती प्रधान, श्रीमती अंजु गायकवाड़, श्रीमतीप्रमिला सिंह, श्रीमती मंजरी भार्गव, श्रीमती रंजीता दामोदरन, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती रिंकु चौधरी, श्रीमती अर्चना शिंदे, श्रीमती वाणी बोरा सुन्दर, श्रीमती लक्ष्मी सूर्यवंशी, श्रीमती विभा शुक्ला, श्रीमती सोनिया खुटे, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती पूजा यादव, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती बीथिका मण्डल, श्रीमती अंजना मिश्रा, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रोजी राय उपस्थित थीं।
[metaslider id="347522"]