2024 की शुरुआत होते ही इस साल के पहले अवॉर्ड फंक्शन की शानदार शुरुआत 8 जनवरी को हुई. हम बात कर रहे हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की. इसके 81वें एडिशन का आयोजन हुआ. इस समारोह में मार्गोट रॉबी , लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप, फ्लोरेंस प्यू, एंजेला बैसेट, टेलर स्विफ्ट, दुआ लीपा समेत और कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. समारोह में फिल्मों और सितारों का जलवा रहा. कई स्टार्स और फिल्मों को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया.
क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओपनहाइमर’ और ग्रेटा गर्विग की ‘बार्बी’ का जादू ऑस्कर के बाद गोल्डन ग्लोब में चला. हालांकि अभी ऑस्कर्स होने हैं, अभी सिर्फ शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में ये दोनों फिल्में सबसे आगे हैं. ‘ओपनहाइमर’ ने 5 कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इसे ही मिला. ऐसा कहा जाता है, जिसने गोल्डन ग्लोब जीता, आगे चलकर ऑस्कर में उसकी संभावना बढ़ जाती है. क्रिटोफर नोलन की फिल्म के साथ कुछ ऐसा ही होता हुआ दिख रहा है.
ओपेनहाइमर
क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्टशन में बनी फिल्म ‘ओपनहाइमर’ को एक दो नहीं बल्कि 8 केटैगरी में नॉमिनेशन मिला था. इनमें से उन्हें इन कैटेगरीज के लिए नवाजा गया है
- बेस्ट फिल्म- ओपनहाइमर
- बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन
- बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी
- बेस्ट मोशन फिल्म – ओपनहाइमर
- बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर
बार्बी
ग्रेटा गर्विग की निर्देशित फिल्म ‘बार्बी’ को 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का अवॉर्ड मिला
पुअर थिंग्स
पुअर थिंग्स को 2 कैटेगरी में सम्मानित किया गया. इस फिल्म का निर्देशन योर्गोस लैंथिमोस ने किया था. वो एक ग्रीक फिल्ममेकर हैं.
- बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन
- बेस्ट मोशन, म्यूजिक और कॉमेडी- पुअर थिंग्स
अमेरिकी ड्रामा ‘सक्सेशन’
अमेरिकी टीवी कॉमेडी ड्रामा ‘सक्सेशन’ ने 4 कैटेगरी में अवॉर्ड्स पाए.
- बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन ड्रामा- सारा स्नूक
- बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन ड्रामा -कीरन कल्किन
इन सब के अलावा यहां सभी विनर्स की लिस्ट दी गई है
- बेस्ट फीमेल एक्टर मोशन पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
- बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज – एनाटॉमी ऑफ द फॉल
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर
- बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ़
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर
- बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
[metaslider id="347522"]