बैंक अधिकारी बनकर बुजुर्ग से 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई ,09 जनवरी । बैंक अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग से 17 लाख 55 हजार 425 रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलगांव पुलिस ने झारखंड के रांची जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि चौहान टाउन जुनवानी निवासी सईद ख्वाजा (65) ने बीते 12 जनवरी 2020 को पुलगांव थाना में ठगी की शिकायत की थी।

किसी अज्ञात आरोपित ने बैंक अधिकारी बनकर उसके खाते से कुल 17 लाख 55 हजार 425 रुपये निकाल लिए थे। घटना की जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से ठगी हुई है, वह ग्राम घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखंड निवासी प्रशांत कुमार मंडल (31) के नाम पर है।

धोखाधड़ी के तहत कार्रवाई की गई

इस पर पुलिस की एक टीम को देवघर रवाना किया गया, लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गया था। उसका टावर लोकेशन निकालने पर रांची में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम वहां रवाना हुई और आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।