उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक परिवार उस वक्त ख़ुशी से झूम उठा जब पता चला कि पिता-पुत्री दोनों का चयन एक साथ राजस्व विभाग में लेखपाल पद हो गया। बेटी प्रिय ने पहले ही प्रयास में बाजी मार ली।
जी हां ये ख़बर उक्त जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे जवाहर तिवारी गांव का है जहाँ सेना से रिटायर रविन्द्र त्रिपाठी व उनकी बेटी प्रिया त्रिपाठी दोनों ने लेखपाल में चयनित होकर पूरे गांव में खलबली मचा दी है. रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पहले देश का सेवा किया अब समाजसेवा करने का मौका मिलेगा। रविन्द्र जी ने बताया कि 19 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर लेने के बाद 05 मार्च 1991 में सेना में भर्ती हुआ उसके बाद नौकरी में रहते हुए व्यक्तिगत आवेदन फार्म भरकर राणा प्रताप महाविद्यालय से 2004 में स्नातक की परीक्षा पास किया।
उन्होंने बताया कि सेना में 28 सालों का सेवा रहा, अंत में 2019 में सूबेदार के पद से रिटायर हुआ। उन्होंने बताया कि रिटायर होने के बाद मैं घर नही आया बिटिया प्रिया त्रिपाठी व बेटे दीपेंद्र त्रिपाठी के साथ लखनऊ में बैंकिंग सेक्टर में जाने की तैयारी करने लगा। बैंकिंग सेक्टर में पिता पुत्री ने एसबीआई पीओ की प्री परीक्षा पास कर ली थी लेकिन मेन्स में सफलता नही मिल पाई। 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर चयन हुआ पीटीएस मुरादाबाद में ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला, रविन्द्र जी ने कहा कि लेखपाल बन समाजसेवा करना है। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होनें कहा कि यदि हौसिला दृढ़ हो तो सफलता जरूर मिलेगी, सबसे अहम बात बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर मोबाईल फोन के बजाय किताबों से दोस्ती करनी चाहिए तभी सब कुछ सम्भव हो सकता है।
[metaslider id="347522"]