BILASPUR : बोरवेल में पानी की जगह निकल रही गैस, माचिस जलाते ही उठी आग की लपटें, PHE अफसर बोले…

बिलासपुर जिले में बोरवेल में ज्वलनशील गैस का रिसाव हो रहा है। स्कूल परिसर में कराए गए बोरवेल में माचिस जलाते ही आग की लपटें उठ रही हैं। जिसके बाद लोग दहशत में है। पीएचई के एसडीओ ने बोरवेल में गैस निकलने के बाद कैप कवर लगाकर बैरिकेडिंग करा दिया है। पूरा मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में नलजल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। इसमें पानी सप्लाई करने के लिए स्कूल परिसर में पीएचई ने 30 दिसंबर को बोर कराया था। बोर की खुदाई और पाइप डालने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया था। लेकिन अचानक बोर में पानी की जगह ज्वलनशील गैस का रिसाव होने लगा है। इसकी जानकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को खेलते-खेलते लगी। बच्चे खेलते हुए बोर के पास पहुंचे तो उसमें से गैस निकल रहा था। जिसमें माचिस जलाने पर आग लग गई।

बोर के पाइप में बारदाने को गीला कर आग को बुझाने की कोशिश की गई।

बोर के पाइप में बारदाने को गीला कर आग को बुझाने की कोशिश की गई।

पुलिस को दी जानकारी

जिसके बाद स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही सिरगिट्‌टी पुलिस स्कूल परिसर में पहुंची, जहां माचिस जलाकर देखा, तब बोर के पाइप से आग जलने लगी। पुलिस ने लोगों को बोर के पास नहीं जाने की हिदायत दी है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों ने पंचायत प्रतिनिधियों की मदद से बोर के पास बैरिकेड लगाकर घेर दिया है। साथ ही इस घटना की जानकारी पीएचई के एसडीओ राजीव वैश्य को भी दी।

एसडीओ बोले- बोरवेल में है पर्याप्त पानी

एसडीओ वैश्य ने बताया कि बोर या कुएं में मिथेन गैस का रिसाव होना आम बात है। आशंका है कि इस कारण ही बोर में माचिस जलाने से आग लग रही है। बोर में पर्याप्त पानी है। फिलहाल, पाइप में कवर लगा दिया गया है। गैस निकलने के बाद पाइप कनेक्शन टंकी से जोड़ा जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]