जांजगीर-चाम्पा : जिले के गुम महिला/पुरुष एवं गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर सकुशल बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों को SP द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

एक माह (दिसम्बर-23) में जिला पुलिस द्वारा अभियान के तहत जिले के कुल 256 गुम महिला/पुरूष एवं गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता

जांजगीर-चाम्पा,04 जनवरी I जिला पुलिस जांजगीर द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अभियान के तहत् दिनांक 01.12.2023 से 31.12.2023 तक में गठित टीमों के द्वारा जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, आगरा एवं अन्य राज्यों से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से सकुशल बरामद किया गया

जिसमें सउनि बीपी खाण्डेकर द्वारा 06, सउनि भुवनेश्वर राठौर द्वारा 06, प्रआर, अवधेश तिवारी द्वारा 06, प्रआर राजमणी द्विवेदी द्वारा 08, प्रआर. अजय कंवर द्वारा 07, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर द्वारा 18 गुम बालक, बालिकाओं एवं गुम महिला/पुरूष को बरामद करने एवं उनके लगन एवं मेहनत करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा दिनांक 04.01.24 को प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

नाम अधि/कर्म

(01) सउनि बीपी खाण्डेकर थाना अकलतरा

(02) सउनि भुवनेश्वर राठौर थाना शिवरीनारायण

(03) प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी थाना जांजगीर

(04) प्रधान आरक्षक राजमणी द्विवेदी थाना मुलमुला

(05) प्रधान आरक्षक अजय कंवर थाना पामगढ़

(06) महिला प्र.आरक्षक स्वती गिरोलकर थाना नवागढ़

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]