Tata Motors ने साल की शुरुआत में एक और प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने इस महीने अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch की कुल 3 लाख यूनिट का प्रोडक्शन किया है। कार निर्माता ने पंच एसयूवी की तस्वीर साझा करते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में बताया है।
Tata Punch की जबरदस्त मांग
कार निर्माता पिछले 9 महीनों के अंदर 1 लाख Punch SUV बेचने में कामयाब रही है। Punch SUV भारत में टाटा मोटर्स के लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी है और ये हुंडई एक्सटर को टक्कर देती है। आईसीई और सीएनजी दोनों संस्करणों में उपलब्ध, पंच एसयूवी इस साल के अंत में अपना ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
टॉप-10 कारों की लिस्ट में बरकरार
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में Punch SUV लॉन्च की थी। ये वर्तमान में नेक्सॉन एसयूवी के बाद कार निर्माता की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी हर महीने औसतन 10,000 यूनिट की बिक्री होती है। Tata Punch भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है, जो नियमित रूप से टॉप-10 कारों की सूची में बनी हुई है।
अब तक का सफर
टाटा पंच को लॉन्च की तारीख से एक लाख प्रोडक्शन माइलस्टोन प्राप्त करने के लिए केवल 10 महीने लगे थे। इसके बाद एसयूवी को पिछले साल जनवरी में अगले 50,000 तक पहुंचने में पांच महीने और लग गए। मई के अंत तक ये संख्या दो लाख तक पहुंच गई थी और फिर कंपनी द्वारा अगले 9 महीनों में 3 लाख प्रोडक्शन का लक्ष्य हासिल किया गया।
[metaslider id="347522"]