युवक दुर्वाय्हार किया, विरोध करे पर महिला के साथ चप्पलों से मारपीट

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने गांव के एक युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया। इसी के साथ उसने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया गया। महिला के आरोपों को रन्नौद पुलिस ने निराधार बताया है। जानकारी ग्राम सूखा राजापुर में बीते रोज एक महिला अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक छोटू पुत्र रघुराज परिहार वहां आया। महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

लोगों ने वीडियो भी बनाया

बकौल पीड़िता जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसकी चप्पलों से मारपीट भी की, जिसका गांव के लोगों ने वीडियो भी बना लिया था।

एसपी को श‍िकायत की
महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई कि इसके बाबजूद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की उक्त शिकायत के उपरांत पुलिस ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि प्रकरण में छेड़छाड़ सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज है। आरोपित को 29 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह वर्तमान में जेल में है।