रायपुर जा रहा लहसुन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, 170 बोरी माल चोरी

भोपाल। बिलखिरिया इलाके में लहसुन से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग लहसुन की बोरियां उठाकर ले गए। कुछ 170 बोरियां चोरी हो गई थीं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें से 18 बोरियां सब्जी मंडी करोंद से बरामद कर ली गईं। बाकी तलाश के लिए पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है।

बिलखिरिया थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि सब्जी कारोबारी मनीष कुंदानी ने शिकायत की थी। उसमें उन्होंने बताया था कि गत 28 दिसंबर को एक ट्रक में लहसुन की बोरियां लदवाकर रायपुर के लिए रवाना की थीं। यह ट्रक झागरिया रोड पर पलट गया। ट्रक के पलटने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जब वह दूसरे ट्रक की व्यवस्था करने के लिए गए तो उसी दौरान आसपास के लोगों ने पलटे हुए ट्रक में से 170 बोरियां चोरी कर लीं।

काफी तलाश करने के बाद उनका पता नहीं चला। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर सक्रिय किए तो पता चला कि 18 बोरियां करोंद सब्जी मंडी में बेची गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बोरियां बरामद कर लीं। अब यह बोरियां किन लोगों ने बेची हैं, ,उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

पुलिस सीसीटीवी का भी ले रही सहारा

बिलखिरिया पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी की भी मदद ले रही है, ताकि ट्रक से बोरियां चुराने वालों का सुराग मिल सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]