BIG NEWS : इंडियन पीनल कोड, 2023 में हुए संशोधन के बाद राजधानी में ट्रक ड्राइवर्स ने शुरू की हड़ताल

भोपाल। राजधानी भोपाल में बस चालको सहित ट्रक ड्राइवर्स ने हड़ताल कर दी है। देर रात करीब 2 बजे से चालको ने ट्रक खड़े करने शुरू कर दिए हैं। यह ट्रक शहर के बाहर ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े कर दिए हैं। बता दें, यह सभी ड्रायवर्स हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध कर रहे हैं। ट्रक चालकों की हड़ताल का असर शहर में डीजल पेट्रोल की सप्लाई पर पड़ सकता है। हालांकि यह हड़ताल ट्रांसपोर्टर्स द्वारा नहीं बल्कि सिर्फ ड्रायवर्स ने की है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया जिसका पूरे देशभर में विरोध हो रहा है।

इंडियन पीनल कोड, 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट ऐंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवरों की सजा को और कड़ा किया जा रहा है। दोष साबित होने के बाद 7 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इस संशोधन के बाद देशभर के ट्रक और बस चालकों में रोष है। हालांकि संशोधन पर पुनर्विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कई सांसदों को पत्र लिखा गया है। कानून वापस नहीं लिया गया, तो विरोध तेज करने के लिए 2 जनवरी को बैठक की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]