प्राचार्य डा.अंजू शुक्ला का पर्यावरण हित में अच्छा निर्णय, न्यायधानी का पहला वाहन मुक्त संस्था, पर्यावरण को बचाने चलाएं साइकिल

बिलासपुर,27 दिसम्बर। डीपी विप्र पीजी कालेज की प्राचार्य डा.अंजू शुक्ला ने एक बार फिर अपने अच्छे निर्णय से सभी पर्यावरण प्रेमियों को खुश कर दिया है। कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को हर शनिवार साइकिल से आने फरमान जारी किया है। बिना इसके गेट पर प्रवेश नहीं मिलेगा। पर्यावरण प्रेमी और शिक्षा जगत ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

डीपी विप्र कालेज बिलासपुर का पहला वाहन मुक्त कालेज बन गया है, जहां शनिवार को एक भी वाहन कैंपस के भीतर नजर नहीं आते। यदि कोई शिक्षक, कर्मचारी या विद्यार्थी लेकर आता भी है तो उसे गेट के बगल में बने खाली जगह पर रखवा दिया जाता है। इसके लिए किसी पर कोई दबाव या सजा का प्रावधान नहीं है। बल्कि स्वेच्छा से सभी को पालन करने प्रोत्साहित किया जाता है। जिसकी जिम्मेदारी क्रीड़ा अधिकारी डा.अजय यादव सहित अन्य प्राध्यापकों को सौंपा गया है।

जो कक्षाओं में युवाओं को पर्यावरण के लाभ और सेहत पर पड़ने वाले फायदों को बताते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि महिला नेतृत्व के हर फैसले को यहां पढ़ने वाली बेटियां भी तुंरत मानती है। कैंपस में पर्यावरण को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनने लगा है।

पर्यावरण को बचाने चलाएं साइकिल

डीपी विप्र अब एक दिन के लिए वाहन मुक्त संस्था बन गया है। जहां शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं सभी इस दिन साइकिल से अथवा पैदल कालेज परिसर में आ-जा सकेंगे। साइकिल को लेकर यहां का एनएसएस दल शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी देगा। इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा, ताकि सभी लोग सप्ताह में एक दिन वाहन न चलाएं। बल्कि उस दिन सिटी बस, आटो या दोस्तों से शेयरिंग कर वाहनों का उपयोग करें।

ये देंगे प्रमुख सहयोग

  • कुल विद्यार्थी-4500
  • शैक्षणिक स्टाफ-50
  • गैर-शैक्षणिक स्टाफ-70
  • एनएसएस स्वंयसेवक-100
  • एनसीसी-100

पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा को बचाने एक छोटा सा प्रयास है। प्रायोगिक तौर यदि यह सफल हुआ तो हम जिला प्रशासन के माध्यम से सभी संस्थाओं और कार्यालयों में इसे लागू करने पत्र लिखेंगे। हमारे बच्चे और सभी स्टाफ शनिवार को साइकिल या पैदल आ रहे हैं।

डा. अंजू शुक्ला प्राचार्य डीपी विप्र पीजी कालेज

हर बीमारी की एक दवा

सेहत के लिए साइकिलिंग एक रामबाण दवा है। इसमें हर बीमारी का इलाज छुपा हुआ है। साइकिल चलाने के स्वास्थ्य-वर्धक प्रभाव कोलेस्ट्राल के स्तर को सुधारने में मदद मिलता है। स्ट्रोक और दिल के दौरे की आशंका कम हो सकती है। पर्यावरण के साथ सभी के हित में यह निर्णय है।