अवैध रूप से शराब बिकी करते 2 महिला सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

0 निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की
कार्यवाही जारी, महिला आरोपियों के कब्जे से 88 नग देशी प्लेन।

बिलासपुर, 26 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया है।

टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पतासाजी के दौरान टीम ने मुखबीर सूचना पर शनिचरी सब्जी मंडी के पासे दो महिलाओ को अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पृथक पृथक 54 पाव एवम 34 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती 7040 रू. का बरामद किया गया दोनो महिलाओ के विरुद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा दोनो महिलाओ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

नाम आरोपी – 1 उषा साहू पति स्व संजय साहू, 2 शशि बाई खटिक पति रूपनारायण खटिक ।