भागवताचार्य पंडित प्रेम शंकर चौबे के मुखारविंद से भक्तों को कथा का कराया जा रहा रसपान

कोरबा, 26 दिसंबर । हरदी बाजार, संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन उतरदा मोहल्ला नावाडीह में 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने जा रहा है कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से हरी इच्छा तक भागवताचार्य पंडित श्री प्रेम शंकर चौबे जी के द्वारा मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है।

कथा के चौथे दिन जल भरत चरित्र, अजामिल उपाख्यान, नरसिंह अवतार का कथा का रसपान कराया गया कथा में महाराज जी के द्वारा गंगा रूपी रसपान कराते हुए भगवान श्री विष्णु जी के अनंत अवतार से जुड़े कथा का रसपान कराया गया हरि के भक्ति में भगत प्रहलाद ने हरी नाम का जाप करते हुए भक्ति के मार्ग पर लोगों को चलाया वही प्रहलाद का पिता राक्षस राज हिरणा कश्यप के द्वारा हरि के नाम जपने वाले पर अत्याचार कर मृत्युदंड दे दिया करता था वही पुत्र भक्त प्रहलाद ने भगवान विष्णु जी के गुणगान करते हुए अपना तन मन हरि के नाम पर अर्पण कर दिया था जिसके ऊपर अन्य प्रकार की अत्याचार करते हुए भक्त प्रहलाद को मृत्युदंड दिया लेकिन भगवान विष्णु जी के कृपा से भक्त प्रहलाद की एक बाल बांका नहीं कर सका वही भगवान विष्णु जी घर में लगा बीम दीवाल तोड़कर भगवान नरसिंह के अवतार के रूप में प्रकट हुआ और हिरणा कश्यप का वध किया महाराज जी ने सभी श्रोताओं को अपने मुखार बिन से कथा का रसपान कराया इस दौरान उपस्थित श्रीमती श्यामा देवी शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, नंदनी शुक्ला ,फलेंद्र शुक्ला, कल्पना शुक्ला, मुन्नी देवदत तिवारी, चुन्नी कुशल प्रसाद पांडे, शुभम शुक्ला, तारा शंकर शुक्ला राधे शुक्ला जय प्रकाश शुक्ला, अदिति , अनय सहित ग्रामीण जन के स्रोतों ने कथा का रसपान करते हुए पुण्य का लाभ लिया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]