विधायक बनते ही प्रेमचंद पटेल गुरुओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे अपने स्कूल तो विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान विधायक का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया

विनोद उपाध्याय ..संवाददाता हरदीबाजार

अपने शिष्य और पुत्र पुत्री के सफलता पर शिक्षक एवं माता-पिता धन्य हो जाते हैं तथा अनंत गौरव का अनुभव करते हैं _ प्राचार्य पी पी अंचल

कोरबा, 26 दिसंबर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उन्नयन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा के भूतपूर्व छात्र प्रेमचंद पटेल विधायक निर्वाचित होने के बाद अपने विद्यालय पहुंचे जहां विद्यालय के समस्त गुरुजनों से आशीर्वाद लिया एवं विद्यालय के हित में कार्य करने की बात कही।

विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान विधायक प्रेमचंद पटेल को अपने विद्यालय में देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं गदगद हुए तथा उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया । विद्यालय के प्रमुख प्रवेश द्वार से तिलक लगाकर पुष्प अर्पित करते हुए तथा निरंतर करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए बैंड बाजे के साथ विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया गया ।


प्राचार्य पी पी अंचल के अगुवाई में स्वागत कार्यक्रम संपन्न हुआ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समस्त अतिथि गण ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं स्वामी विवेकानंद के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के राज्य गीत का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह मरावी एवं घनश्याम प्रसाद भास्कर ने किया। समस्त कार्यक्रम का प्रबंधन व्याख्याता राकेश टंडन ने किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण संस्था के भूतपूर्व प्राचार्य जी पी लहरे द्वारा किया गया।


संस्था के एस एम डी सी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने प्रेमचंद पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि वह बचपन से ही नए कार्य करने के प्रति उत्सुक रहते थे तथा अपनी राजनीति का शुरुआत एक पंच के रूप में करते हुए जिला पंचायत सदस्य तथा सभापति पशुधन विकास बने एवं वर्तमान में विधायक विधानसभा कटघोरा के रूप में नियुक्त हुए हैं। प्राचार्य पी पी अंचल ने आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेमचंद पटेल को उनके जीवन में और उत्तरोत्तर विकास करने की शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उप सरपंच इंद्रसेन यादव, भूतपूर्व सरपंच मनहरण राजपूत, मन्नू राठौर, प्रकाश राठौड़, संतोष पटेल, नंदकुमार पटेल, छोटेलाल पटेल, रामगोपाल कश्यप, रघुराज सिंह उईके तथा संस्था के व्याख्याता गण नरेंद्र कुमार पाटले, अनुज कुमार जांगड़े, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, सुधीर कुमार चंद्रा, सुशीला पैगोर, निर्मला शर्मा, राजेंद्र कैवर्त्य, वंदना लहरे, सी आर आदित्य, नित्यानंद नेटी, गौतम रात्रे, अरविंद पैगोर, सीमा आदिले, चंद्रप्रभा यादव, राजेश बंजारे, मधु बनर्जी, एन के कंवर, चांदनी सोनी, संतोष आर्मो सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।