बैरागढ़ स्थित नगर निगम जोन कार्यालय के पास एक फर्नीचर एवं प्लाइवुड गोदाम में लगी आग से लाखों रूपये का माल जलकर खाक हो गया। नगर निगम की दमकलों ने सूचना मिलते ही आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन बिजली कंपनी का अमला देर से पहुंचा। समय पर बिजली कनेक्शन विच्छेद नहीं करने के कारण आग बुझाने में विलंब हुआ।
बीती रात करीब 12 बजे नेहरू पार्क के पीछे स्थित साई प्लाइवुड सेंटर के गोदाम से आग की लपटें उठती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलों से आग बुझाते समय शटर से करंट आ रहा था क्योंकिबिजली बंद नहीं थी। बिजली विभाग का अमला आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दुकान के संचालक कम्मू आसवानी के अनुसार गोदाम में प्लाइवुड, सनमाइका, ताले एवं फेविकोल आदि रखा था। करीब 18 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। गोदाम के निकट ही नगर निगम का जोन कार्यालय, सरकारी बैंक एवं अन्य दुकानें हैं। समय पर काबू पा लेने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
[metaslider id="347522"]