भारत की ‘रन मशीन’ विराट कोहली के लिए 2023 यादगार रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान ने सभी प्रारूपों में इस साल 7 शतक बनाए हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना उनका अधूरा रह गया है, लेकिन अभी भी मेन इन ब्लू के लिए महत्वपू्र्ण मैच खेलना बाकी है। 26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। इस पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। संगकारा के रिकॉर्ड से विराट कोहली कुछ ही दूरी पर खड़े हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली की निगाहें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से मात्र 66 रन दूर
दरअसल, विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार 2000 से अधिक रन बनाने के मामले दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर कुमार संगकारा का नाम दर्ज है। संगकारा और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सभी प्रारूपों में संयुक्त रूप से 6-6 बार 2000 से अधिक रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- कुमार संगकारा- 6
- विराट कोहली – 6
- महेला जयवर्धने – 5
- सचिन तेंदुलकर – 5
- जैक्स कैलिस – 4
6-6 बार बनाए हैं 2000 से ज्यादा रन
बता दें कि कोहली ने 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं, संगकारा ने 2004, 2006, 2009, 2011, 2012 और 2013 में तीनों प्रारूपों में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। साल 2023 में अभी तक कोहली ने 1934 रन बनाए हैं। वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 66 रन पीछे हैं।
[metaslider id="347522"]