नईदिल्ली,09 नवंबर 2024 : भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दोनों टीमें रविवार को दूसरे टी20 में आमने-सामने होगी. वहीं, डरबन टी20 मुकाबले में मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी संजू सैमसन के बचाव में आए और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन से भिड़ गए. इन तीनों खिलाड़ियों के बीच मामला इतना बिगड़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
उस वक्त साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसेन बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच यानसेन सैमसन के बार बार पिच पर आने की हरकत से खफा थे. जिसके बाद उन्होंने संजू सैमसन के सामने अपना विरोध जताया, फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की एंट्री होती है. सूर्यकुमार यादव के आते ही संजू सैमसन कूद पड़े, फिर अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. यह पूरा माजरा साउथ अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर का है. सूर्यकुमार यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सैमसन भी इस बात से खुश नहीं हैं कि यानसेन रन लेने के दौरान सैमसन के रास्ते में आ जा रहे और उन्हें बॉल कलेक्ट नहीं करने दे रहे.सूर्यकुमार और यानसेन के बीच बहस बढ़ता ही जा रहा था. इसके बाद नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गेराल्ड कोएत्जी और अंपायर बीच बचाव के लिए सामने आए, फिर सूर्यकुमार कोएत्जी से भी बहस करते दिखे. हालांकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर अंपायर लुबाबलो गकुमा और स्टीफन हैरिस को पूरा मामला समझाया. बताते चलें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 141 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम 17.5 ओवर में महज 141 रन बना सकी.
[metaslider id="347522"]