कोरबा, 24 दिसंबर । वर्ष 2023 की विदाई के लिए लगभग एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है। इसके साथ ही 2024 का स्वागत करने के लिए जिले में कई कार्यक्रम होंगे। पुलिस ने इसे लेकर साफ तौर पर कहा हैं कि नए वर्ष के जश्र के नाम पर किसी भी तरह से अति उत्साह दिखाने के मामले में सख्त कार्यवाही होगी। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि न्यू ईयर दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम होते हैं। इस दौरान उत्साह के चक्कर में अनापेक्षित कदम उठाए जाते हैं। शराब और अन्य नशे की स्थिति में उत्पात की घटनाएं भी होती है, जो दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाती है।
पुलिस ने तय किया है कि विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पर नजर रखने के साथ उन लोगों पर कार्यवाही की जाएगी तो नशे में वाहन चलाते पाये जाएंगे। अर्थदंड के साथ अन्य स्तर पर भी कार्यवाही की जाएगी।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नियमबद्ध कार्यक्रम को लेकर हमने ध्यान दिया है। कोशिश है कि जहां जो कुछ भी हो शांति पूर्ण ढंग से निपट जाए। किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं से भी इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो इसके लिए संबंधित थाना और चौकी प्रभारी जिम्मेदार माने जाएंगे और उक्तानुसार कार्यवाई की जाएगी।
[metaslider id="347522"]