बिलासपुर,24 दिसंबर। कोल इंडिया लिमिटेड से स्वतंत्र निदेशकगण दिनेश सिंह, जी. नागेश्वर राव बी राजेश चंदर, पूनंभाई कलाभाई मकवाना, कामेश कांत आचार्य, अरुण कुमार उरांव, एवं घनश्याम सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर पहुंचे जहां सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यालय में आज निदेशकगणों द्वारा एक समीक्षा बैठक में भाग लिया गया। बैठक में एसईसीएल टीम द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी की उत्पादन-उत्पादकता, पिछले वित्तीय वर्ष की उपलब्धियां, इस वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन, डिस्पैच, ओबीआर एवं पहली छमाही के नतीजे, भू-अधिग्रहण, पर्यावरण, सीएसआर, रेल कॉरिडोर, एफ़एमसी आदि विषयों के बारे में बताया गया।
बैठक में एसईसीएल से निदेशक (तकनीकी सह योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन एवं निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]