जीत और हार दोनो का सम्मान करके सफलता प्राप्त करें – पुलिस अधीक्षक
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में हुआ आयोजन
कोरबा, 22 दिसम्बर I भारत सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने किए गए अभिनव पहल खेलो इंडिया कार्यक्रम में अब किकबाक्सिंग खेल को भी शामिल कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि वर्ष 2021 से किकबाक्सिंग खेल के राष्ट्रीय संघ वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता मिली। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम में किकबाक्सिंग खेल को जोड़ने हेतु लगातार पत्राचार व प्रयास किया जा रहा था। इसी तारतम्य में देश भर में 31 शहरो में खेलो में खेलो इंडिया वूमेन किकबाक्सिंग लीग का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में बिलासपुर में 18 दिसंबर 2023 को रेलवे बाक्सिंग स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया महिला किकबाक्सिंग लीग में जिले के सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के 20 महिला खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए 13 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 18 पदक अलग अलग आयु एवं वजन वर्ग में प्वाइंट फाइटिंग, किक लाइट, फुल कांटेक एवं लो किक इवेंट में जीते। विजेता,उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन माननीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य , जिला ओलंपिक एसोसिशन के अध्यक्ष नौशाद खान, प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव अनिल दिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्रदेश किकबाक्सिंग संघ के संस्थापक तथा कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हार और जीत दोनो का सम्मान करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने की बात कहकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का सतत सहयोग करने की बात कही, उपस्थित ताइकवांडो संघ सचिव अनिल दिवेदी ने भी अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तारकेश मिश्रा ने बताया कि विगत 15 वर्षो से जिले में किकबाक्सिंग खेल का अभ्यास कराया जा रहा है, गत 5 वर्षो से आधुनिकतम उपकरणों एवं प्रशिक्षको से सुसज्जित एकेडमी में भी खिलाड़ि तैयार किया जा रहा। जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश के साथ साथ देश का प्रतिनिधित्व भी आयरलैंड, साउथ कोरिया, रूस, टर्की, नेपाल आदि देशों में किया है। इन्होंने बताया कि गत दिनों बिलासपुर में आयोजित खेलो इंडिया लीग में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 300 से अधिक प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे, जिसमे कोरबा के 21 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 18 पदक जितकर जिले को पदक तालिका में प्रथम स्थान दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित साफ्टबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश सिंह सोमवंशी तथा फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
अतिथियों द्वारा लोकिता चौहान, श्रेया शुक्ला, अनु शर्मा, हुफैजा फातिमा, कृति शर्मा, सोनिया शर्मा, रमनदीप कौर, आदित्या पाल, आस्था गुप्ता, पूर्णिमा खूंटे, आन्या पी थानकाचन, दिव्या कर्ष,आराध्या सिंघल, वृंदा अग्रवाल, पूर्णा साहू, हर्षिता यादव, हिमांशी पांडेय, रुत मानिकपुरी, मनीषा सिंह, नाफिया सिद्दीकी, अर्जुन अग्रवाल, अप्रतीम पांडेय,अवनी बिलथरे, कुशाल साहू, विवान अग्रवाल,आशुतोष गुप्ता, स्रोत दास मानिकपुरी, रुत यादव, अप्रतिम पांडे, शिवा साहू, पी वेंकट साई उज्वल, पी साई हर्ष,हर्षित शर्मा, शलोक राज राठौर, सौकर्जा साहा टोजो,प्रद्युम गोयल,रजत गोयल,आमीन खान ,मोहमद आरिफ,जगदीश यादव सहित उपस्थित सभी खिलाड़ियों को मेडल, बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, सचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, विकास नामदेव, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, पूजा पांडेय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, नितेश दास, शुभम दास, हिमांशु यादव, सोमेश साहू, तुषार सिंह एवं उपस्थित खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।
[metaslider id="347522"]