बीजापुर,22 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ जांगला थानाक्षेत्र के पोटेनर के जंगलों में हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट भी किया है। घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया।
जिले के एसपी आंजनेय वाष्णैय ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटेनार के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं। सूचना के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवान संयुक्त रुप से सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी नक्सलियों की गोली का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों को को गोली लगने की संभावना है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आने से डीआरजी का जवान सुरेश मिच्चा घायल हो गया। उनके बांए पैर के घुटने के नीचे चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया है। इधर मुठभेड़ की घटना की बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है। एहतियात के तौर पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
दो यात्री बसों को लगाई थी आग
बता दें कि गुरुवार को नक्सलियों ने जिले के ही उसूर ब्लाक में यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया था। एक बस को आवापल्ली के नजदीक दुग्गईगुड़ा के पास फूंका है तो दूसरी बस को तिमापुर के पास जला दिया था। गुरुवार की शाम आवापल्ली से रायपुर के लिए बसें निकली थी। वहीं दुग्गईगुड़ा और तिमापुर के नजदीक पहले से ही नक्सली मौजूद थे। यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी।
[metaslider id="347522"]