खनिज विभाग ने खनिज के अवैध परिवहन के ५ प्रकरण दर्ज किए

कोरिया,21 दिसंबर। कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर खनि अधिकारी व खनि अमला की ओर से खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण कर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया किया जा रहा है एवं खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण कर्ताओं पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में खनि अमला द्वारा तहसील बैकुंठपुर एवं पटना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के 02 वाहन, गिट्टी के 02 वाहन एवं बोल्डर के 01 वाहन पर प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त वाहनों को समीपस्थ थाना (बैकुण्ठपुर, पटना) की सुपुर्दगी कर दिया गया है। खनि अधिकारी ने बताया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण कर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]