रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल कल आ रहे बिलासपुर,समर्थकों द्वारा किया जायेगा अभूतपूर्व स्वागत

विनीत चौहान,बिलासपुर। विधानसभा चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 67 000 हजार मतों से भी ज्यादा वोटो से चुनाव जीतकर आठवीं बार विधायक बने रायपुर दक्षिण के विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल गुरुवार को शाम 7:00 बजे बिलासपुर आ रहे हैं ।श्री अग्रवाल यहां साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । श्री अग्रवाल के बिलासपुर में बड़ी संख्या में समर्थक हैं जो जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे।

श्री अग्रवाल का बिलासपुर पहुंचने पर सर्वप्रथम तिफरा में आतिशबाजी तथा फुलमालाओ के साथ स्वागत किया जाएगा उसके बाद राजीव गांधी चौक, शहीद हेमू कालानी तिराहा राजेंद्र नगर चौक ,नेहरू चौक,महामाया चौक,नूतन चौक और अशोक नगर चौक में श्री अग्रवाल के समर्थको द्वारा स्वागत करते हुए उनके लगातार विधायक बनने और सर्वाधिक मतों से रिकार्ड जीत दर्ज करने पर बधाई दी जाएगी ।उसके बाद श्री अग्रवाल साइंस कॉलेज मैदान में कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप से शामिल होंगे एवं वापसी में छत्तीसगढ़ भवन में बिलासपुर तथा आसपास के अपने समर्थकों के साथ मुलाकात करेंगे तथा आवश्यक चर्चा उपरांत रायपुर वापस लौट जाएंगे।

अग्रवाल के बिलासपुर आगमन को लेकर स्वागत की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में मनोज भंडारी, नितेश गेमनानी ,शंकर मेघानी, सुधीश्रीर खंडेलवाल, नरेंद्र कछवाहा, प्रवेश चड्ढा, संजय खंडेलवाल ,दीपक सोनी, सोमनाथ यादव , नैन सिंह परिहार, विकास खंडेलवाल संजय सराफ ,दत्ता त्रिपुरवार, मनीष अग्रवाल ,डा.ललित माखीजा, मनोज दुबे,कैलाश खुशालानी,राम खेड़िया,जगदीश गोइंदानी,संतोष अग्रवाल,श्यामकिशोर अग्रवाल, सौरभ लूथरा सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं और इस बार तो उन्होंने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है इसलिए श्री अग्रवाल के बिलासपुर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]