रायपुर,19 दिसम्बर । राज्य में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी है। सबके जेहन में बस यही सवाल कौंध रहा है कि नई सरकार का स्वरुप क्या होगा? कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी? पुराने चेहरों पर भरोसा जताया जाएगा, या फिर नए चेहरों को मौका?
लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता को खुद सीएम विष्णुदेव साय ने बता दिया है कि कब होगा मंत्रिमंडल का गठन। सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों का चुनाव कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी का शपथग्रहण होगा।
संभावित मंत्रिमंडल की सूची
सामान्य वर्ग से बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, किरण देव को, ओबीसी वर्ग से ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक या अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव या ललित चंद्राकर, या लखनलाल देवांगन को मौका मिल सकता है।
[metaslider id="347522"]